जब आप अपनी मंजिल की ओर बढ़ने की कोशिश करोगे तो आपके अपने ही आपको रोकने की कोशिश करेंगे ।लेकिन आपको रुकना नही है ,बस उनकी बातो को ध्यान में रख कर आगे बड़ो क्या, कभी आपने सुना है की ।।अंधेरे ने सुबह न होने दी।। लेकिन जब आपको सफलता मिलेगी न तो सबसे पहले वही लोग आपका नाम करेंगे इसीलिए किसी की बात का बुरा मत मानो अच्छाई को पहचानने में बुराई का बहुत बड़ा हाथ होता है
वीर तुम बड़े चलो धीर तुम बड़े चलो चाहे साथ में कोई न रहे वीर तुम बड़े चलो मंजिल के तुम पास हो !

Wow
LikeLike